आज की बात करें.....
कल को आधार बनाकर आज की बात करें. अभी - अभी राष्ट्र मंडल खेल हुआ, और उस में जो एक खेल रचा गया वह शर्मनाक है. इसकी जाँच अच्छी तरह होनी चाहिए. इसमे जो भी गुनाहगार है चाहे वह किसी भी पार्टी का हो. अगर स्वीश बैंक में भारत का पैसा जमा किया गया है तो इससे बड़ा कोई गुनाह नहीं हो सकता. यह अपराध देश द्रोह है, साथ ही साथ देश का पैसे का गलत उपयोग करना भी अपराध है. इस पैसे का हिसाब देना होगा. आम जनता के पैसे का हिसाब देना ही होगा.
कलमाड़ी और शिला दीक्षित के साथ PM , PO , मंत्री सभी को आम आदमी के पैसे का दुरपयोग करने का अधिकार नहीं है.
मेरा साफ कहना है आप के आदेश से पैसे की निकासी हुई तो आप भी इसके दोसी है, जरुरत से ज्यादा रूपया खर्च करने की आवस्यकता ही क्या थी.
mudde ki baat.............janta ka par nahi janta ke haath.....sahi likhe hai janab...
जवाब देंहटाएं